आजमगढ़: बदनियती के चलते स्कूल प्रबंधक की मारपीट से आहत छात्रा पहुंची एसपी दरबार
By -Youth India Times
Thursday, November 17, 2022
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। विद्यालय की नाबालिग छात्रा पर बुरी नजर रखने वाले प्रबंधक जब अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सका तो उसने विद्यालय की सीनियर छात्रों को उकसा कर छात्रा के साथ विवाद कराया। इसके बाद पीड़ित छात्रा को बुरी तरह मारा-पीटा गया। इतना ही नहीं आरोपी विद्यालय प्रबंधक पीड़ित छात्रा के घर पर भी धावा बोल दिया। हैरानी की बात यह कि पीड़ित पक्ष जब घटना की शिकायत दर्ज कराने स्थानीय पुलिस चौकी पर पहुंचा तो पुलिस ने पीड़ित पक्ष की बात अनसुनी करते हुए आरोपी पक्ष का साथ दिया और पीड़ित पक्ष से सादे कागज पर हस्ताक्षर बनाकर उन्हें बैरंग वापस लौटा दिया। पुलिस की इस कार्यशैली से आहत पीड़ित छात्रा अपने परिजनों के साथ गुरुवार को न्याय की गुहार लगाने एसपी दरबार पहुंच गई। मामला रौनापार थाना क्षेत्र से जुड़ा है। रौनापार थाना क्षेत्र की रहने वाली 14 वर्षीय छात्रा क्षेत्र के सोहराभार गांव स्थित एक निजी विद्यालय में कक्षा सातवीं की छात्रा है। गुरुवार की सुबह अपने परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय न्याय की गुहार लगाने पहुंची पीड़ित छात्रा का आरोप है कि विद्यालय का प्रबंधन उस पर बुरी नजर रखता है। तीन दिन पूर्व उसने पीड़िता को अपने कक्ष में बुलाया। प्रबंधक की बुरी नियत भांपकर पीड़िता जब उसके बुलाने पर नहीं गई तो उसने विद्यालय की सीनियर छात्राओं को उकसाकर पीड़िता से विवाद कराया और इसके बाद उसने पीड़िता को मारा पीटा। इतना ही नहीं स्कूल प्रबंधक पीड़िता के घर पहुंच गया, जहां दोनों पक्षों के बीच हुई कहासुनी के दौरान भी उसने पीड़ित छात्रा को मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की वीडियो किसी ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली। घटना की शिकायत दर्ज कराने पीड़ित छात्रा अपनी मां के साथ स्थानीय महुला पुलिस चौकी पर पहुंची। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि वहां पुलिस ने उन पर ही दबाव बनाते हुए स्कूल प्रबंधक से माफी मांगने के लिए दबाव बनाया और सादे कागज पर हस्ताक्षर बनवा कर उन्हें बैरंग वापस लौटा दिया गया। पुलिस की कार्रवाई से आहत पीड़ित पक्ष गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल रूसिया ने बताया कि पीड़ित पक्ष की शिकायत को संज्ञान में लिया गया है। उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए वीडियो साक्ष्य की सत्यता का पता लगाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।