आजमगढ़: यातायात सुरक्षा पर निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। शासन के निर्देश पर शनिवार को जनपद के ख्यातिलब्ध शिक्षण संस्थानों में शुमार डीएवी पीजी कालेज के यूजीसी सभागार में सड़क सुरक्षा जागरूकता विषय पर आधारित निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्राचार्य प्रो० प्रेमचन्द्र यादव के आदेश पर इस प्रतियोगिता में स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता नियमों के अनुसार प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पर चयनित अभ्यर्थियों को जनपद फिर मण्डल स्तर पर अपना प्रदर्शन करना होगा। अंतिम रूप से विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। कालेज के इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर सौम्य सेनगुप्त ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता उत्पन्न कर सड़कों पर हो रहे हादसों में कमी लाना है। महाविद्यालय के सहयुक्त एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डा० पंकज सिंह ने कहा कि युवा इस प्रतियोगिता के माध्यम से न केवल स्वयं जागरूक होंगे अपितु वह अपने सम्बन्धियों को भी सुरक्षित यातायात नियमों के प्रति सचेत करेंगे, जिससे सड़क हादसों में कमी लाकर लोगों के जान-माल की रक्षा की जा सकेगी। इस अवसर पर महाविद्यालय के भूगोल विभाग के प्राध्यापक शैलेन्द्र यादव, सन्दीप चौधरी, रोड सेफ्टी नोडल क्लब अधिकारी प्रांशु सिंह तथा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डा० अरुण कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)