दीपावली के दिन ससुराल से निकला था घर के लिए आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के कुड़िहर गांव निवासी सुरेंदर राम पुत्र रुदल राम दीपावली के दिन अपने ससुराल जौनपुर जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र पेसारा शाम करीब 4 बजे गया था और कुछ समय बाद ससुराल में रहने के बाद करीब 6 बजे बोला कि हम अपने घर जा रहे हैं यह कह कर निकल गया परिजनों का आरोप है उसी समय रात्रि करीब 10 बजे गांव का ही एक लड़का पेसारा बाजार में देसी शराब की दुकान के बगल में अंडा बेचता है जिसका नाम मोहित पुत्र अमरजीत गाड़ी लेकर घर आया और बोला कि यह आपके रिश्तेदार की गाड़ी है हम गाड़ी को पहचान रहे थे लेकिन वहां पर आपके रिश्तेदार नहीं थे इसलिए गाड़ी को लेकर घर आए हैं। तभी से हम लोग सुरेंदर पुत्र रुदल राम की काफी खोजबीन कर रहे हैं लेकिन कोई पता नहीं चला रिश्तेदारी से लेकर हर जगह खोजबीन किए यह आरोप लगाते हुए मृतक सुरेंद्र पुत्र रुदल के ससुर रामचंद्र द्वारा थाने में एक तहरीर दी गई जिसके आधार पर केराकत पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई थी पुलिस द्वारा शराब के ठेके से सीसीटीवी कैमरा भी निकाला गया जिसमें सुरेंदर दिखाई दे रहा है। फिर भी कोई सुराग नहीं लग सका। गुरूवार की सुबह ससुराल से फोन आता है एक लाश पोखरी में मिली है जो काफी सर गल चुकी है पहचान में नहीं आ रहा है जिसकी सूचना ससुराल के लोग और परिजन केराकत पुलिस को दी मौके पर पुलिस पहुंची शव को पानी से बाहर निकाला और जेब में पड़े पाकिट के माध्यम से पहचान हुई जो सुरेंदर पुत्र रुदल राम निवासी कुड़िहर का बताया गया शव देखने से लग रहा था तीन-चार दिन पहले का है जो पानी में बहुत ही बुरी तरह सड़ गल चुकी थी पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही मृतक का बड़ा भाई सुनील पुत्र रुदल द्वारा केराकत कोतवाली में तहरीर दी गई है और हत्या की आशंका जताई गई है पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। बता दे मृतक काफी गरीब परिवार का था प्राइवेट लाइनमैन का काम करता था जिसके पास 3 बच्चे हैं सबसे बड़ी लड़की है अनुष्का 6 वर्ष कल्लू 4 वर्ष छोटी मासूम लड़की अनु 2 वर्ष पत्नी नीतू समेत पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है तीन भाइयों में सबसे छोटा था इस घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया है गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है लोगों का कहना है यह बहुत गलत हुआ और यह कैसे मौत हुई है उसकी भी जांच होनी चाहिए जो दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।