जिलाधिकारी के निर्देश के बाद बीएसए ने की कार्रवाई आजमगढ़। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज के निर्देश के अनुपालन में त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तीन खण्ड शिक्षा अधिकारियों का तबादला कर दिया। तबादलों के क्रम में अतरौलिया के खण्ड शिक्षा अधिकारी रविशंकर यादव को महराजगंज, जहानागंज की खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती नीलम को अतरौलिया तथा कोयलसा की खण्ड शिक्षा अधिकारी सुश्री श्वेता मौर्या को जहानागंज भेजा गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तीनों खण्ड शिक्षा अधिकारियों को आदेश का पालन करने हेतु निर्देशित किया है।