पुलिस बल पर कातिलाना हमला करने के मामले में सपा विधायक के खिलाफ गवाही पूरी
By -
Saturday, November 26, 2022
0
प्रयागराज। सपा विधायक विजमा यादव सहित 14 सहयोगियों के खिलाफ 21 वर्ष पुराने मामले में एमपी एमएलए की विशेष कोर्ट में मुकदमे की विवेचना करने वाले विवेचक स्वामीनाथ की गवाही दर्ज की गई । अभियोजन ने मुकदमे के सभी गवाहों के बयान कोर्ट में दर्ज करा दिया है। उच्च न्यायालय के पांच न्यायमूर्तियों की निगरानी में चल रही सुनवाई में तेजी आई और मात्र आठ महीने में ही सभी गवाहों की गवाही अभियोजन ने पूरी करा दी।
Tags: