आजमगढ़: लड़की भगाने के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

रिर्पोट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जहानागंज थाने की पुलिस ने शुक्रवार सुबह नाबालिक शाखा को भला घोषणा कर भगा ले जाने के मामले में वांछित युवक को गिरफ्तार कर लिया।
जहानागंज थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने बीते २९ अगस्त को थाने में शिकायत दर्ज कराई कि विद्यालय पढ़ने गई उसकी पुत्री शाम तक घर नहीं लौटी तो तो उसकी खोजबीन शुरू की गई। रात 8 बजे उसने मोबाइल पर फोन कर परिजनों को सूचना दी कि मैं अपने सहेली के साथ उसके घर पर हूं, सुबह घर आ जाऊंगी। दूसरे दिन भी उसके घर न पहुंचने पर तलाश के दौरान जानकारी मिली कि उसे स्थानीय बरहतिर जगदीशपुर ग्राम निवासी नन्हकू पुत्र बसन्त चौहान अपने बहनोई व अन्य लोगों की मदद से उसे बहला फुसलाकर कर भगा ले गया है। इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को सह अभियुक्त दशई उर्फ रजनीश पुत्र बसन्त चौहान निवासी ग्राम बरहतिर जगदीशपुर को उसके घर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)