आजमगढ़: खुले में लगे ट्रासफार्मर को लेकर अधिशासी अभियन्ता से मिले भाजपा जिला उपाध्यक्ष

Youth India Times
By -
0

किसी भी अनहोनी से बचने के लिए सुरक्षा कवर से ढकने के लिए सौंपा पत्रक
आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम से मुलाकात कर एक पत्रक सौंपा। पत्रक के माध्यम से उन्होंने अवगत कराया कि पुरानी कोतवाली चौराहे पर ट्रांसफार्मर खुले में रखा है। उससे होकर आम जनमानस आते-जाते हैं। ट्रांसफार्मर में कभी अगर कोई दुर्घटना होती है तो उससे काफी जनहानि हो सकती है इसलिए उसे लोहे की चादर से चारो तरफ कवर करना आवश्यक है वहीं पुरानी कोतवाली से चौक एवं तकिया से कोट मोहल्ले तक का तार काफी जर्जर हो चुका है। मड़या मोहल्ले में सुनीता श्रीवास्तव प्रधानाचार्य मालटारी के आवास तक हाईवोल्टेज तार काफी नीचे लटक आया है जो मेरे भ्रमण के दौरान सर पर छू रहा था उसे तत्काल एक खंभा लगाकर ऊंचा किया जाए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)