आजमगढ़: विवादित बयानबाजी पर सांसद निरहुआ पर परिवाद दाखिल

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। चंदौली जनपद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विवादित व अमर्यादित बयानबाजी कर यादव समाज को बांटने के मामले में आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ के खिलाफ अदालत में परिवाद दाखिल किया गया है। सांसद को तलब कर दंडित किए जाने की मांग कोर्ट से की गई है। एसीजेएम पंचम एमपी/एमएलए उज्जवल उपाध्याय की अदालत में दाखिल इस परिवाद को प्रकीर्ण वाद के रूप में दर्ज करने का आदेश देते हुए सुनवाई के लिए शुक्रवार (चार अक्तूबर) की तिथि नियत कर दी। प्रकरण के अनुसार, चौबेपुर के छितौना गांव निवासी सुनील यादव ने अधिवक्ता ओमप्रकाश यादव के जरिये अदालत में परिवाद दाखिल किया है। आरोप लगाया आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने 25 अक्तूबर को चंदौली जनपद में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान सासंद ने खुले मंच से लोगों को संबोधित करते हुए विवादित व अमर्यादित बयानबाजी कर यादव समाज को बांटने की कोशिश की। सांसद के इस बयान से देश-विदेश में रहने वाले यादव समाज के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। वहीं सासंद के इस बयान के बाद समाज के अन्य लोगों द्वारा टिप्पणी की जा रही हैं। जिससे यादव जाति के लोग मर्माहत हैं। अदालत से सांसद के इस प्रकार द्वारा किये गए गैर जिम्मेदाराना कृत्य के लिए तलब कर दंडित किए जाने की मांग कोर्ट से की गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)