आजमगढ़: विवादित बयानबाजी पर सांसद निरहुआ पर परिवाद दाखिल
By -
Thursday, November 03, 2022
0
आजमगढ़। चंदौली जनपद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विवादित व अमर्यादित बयानबाजी कर यादव समाज को बांटने के मामले में आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ के खिलाफ अदालत में परिवाद दाखिल किया गया है। सांसद को तलब कर दंडित किए जाने की मांग कोर्ट से की गई है। एसीजेएम पंचम एमपी/एमएलए उज्जवल उपाध्याय की अदालत में दाखिल इस परिवाद को प्रकीर्ण वाद के रूप में दर्ज करने का आदेश देते हुए सुनवाई के लिए शुक्रवार (चार अक्तूबर) की तिथि नियत कर दी। प्रकरण के अनुसार, चौबेपुर के छितौना गांव निवासी सुनील यादव ने अधिवक्ता ओमप्रकाश यादव के जरिये अदालत में परिवाद दाखिल किया है। आरोप लगाया आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने 25 अक्तूबर को चंदौली जनपद में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
Tags: