आजमगढ़ : दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में जुटेंगे शिक्षाविद
By -
Wednesday, November 02, 2022
0
आजमगढ़। कूबा पी.जी. कालेज द्वारा (सम्बद्ध- महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय, आजमगढ़) दिनांक 04 एवं 05 नवम्बर, 2022 को इंडियन कौंसिल ऑफ़ सोशल साइंस रिसर्च (आई.सी.एस.एस.आर.-भारत सरकार) नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित “स्वच्छता, आर्थिक विकास और सामाजिक परिवर्तन के दौर में गांधीजी का अर्थशास्त्र” विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है,| सेमिनार में कुल आठ तकनीकी सत्रों में अस्सी से अधिक रिसर्च प्रस्तुत किये जायेगे| सेमिनार के मुख्य अतिथि, प्रो. प्रदीप कुमार शर्मा , कुलपति- महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय, आजमगढ़, विशिष्ट अतिथि, डा. ज्ञान प्रकाश वर्मा, प्रशासनिक एवं क्षेत्रिय उच्च शिक्षाधिकारी, वाराणसी तथा प्रो. ए. पी. पाण्डेय, पूर्व कुलपति- केन्द्रिय विश्वविद्यालय, मणिपुर, मुख्य वक्ता, प्रो. संजय निदेशक- गाँधी अध्ययन केन्द्र, म.गां. काशी विद्यापीठ, वाराणसी, विशिष्ट वक्ता प्रो. बी. डी. पाण्डेय, विभागाध्यक्ष समाज कार्य विभाग, म.गां. काशी विद्यापीठ, वाराणसी, तथा डा. राजीव कुमार, विभागाध्यक्ष-म.गां. काशी विद्यापीठ, वाराणसी, प्रो. अरुण कु. सिंह, प्राचार्य-राजा हरपाल सिंह पी.जी.कॉलेज, सिंगरामऊ जौनपुर होंगे| कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. अनिल कुमार सिंह, पूर्व प्राचार्य- कूबा पी.जी. कॉलेज, आजमगढ़, करेंगे, सेमिनार के द्वितीय एवं तृतीय सत्रों के प्रमुख वक्ताओं में शिक्षाविद प्रो. शरद कुमार, सहा प्रो. दिग्विजय सिंह राठौर, प्रो. रमाशंकर सिंह, प्रो. जगदीश सिंह, प्रो. पंकज कुमार सिंह, डॉ. अनुप कुमार, प्रो. अश्विन ब्रह्मभट्ट,प्रो. राजीव कुमार द्विवेदी, डॉ. ज्योत्सना रावत आदि होंगे|
Tags: