आजमगढ़: ट्विटर पर ट्रेंड हुआ ‘पेंशन हमारा संवैधानिक अधिकार’
By -Youth India Times
Saturday, November 26, 2022
0
दिन भर टॉप ट्रेंड में बनी रही अटेवा की मांग आजमगढ़। पुरानी पेंशन बहाली के सतत् आंदोलित संगठन अटेवा के राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर 26 नवंबर संविधान दिवस के दिन सोशल मीडिया के ट्विटर प्लेटफार्म पर पुरानी पेंशन बहाली के लिए एक महाभियान चलाया गया। यह अभियान अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु के निर्देशन में पूरे देश में एक साथ चलाया गया। इसी कड़ी में अटेवा आजमगढ़ के जिला संयोजक सुभाष चंद यादव के नेतृत्व में पूरे जिले के अटेवा से जुड़े लोगों ने इस अभियान में हिस्सा लिया तथा ट्विट्स के माध्यम से पुरानी पेंशन बहाली की मांग सरकार से की। अटेवा आजमगढ़ के मीडिया सेल के प्रमुख नवल किशोर ने बताया कि पुरानी पेंशन हम शिक्षक कर्मचारी अधिकारियों का संवैधानिक अधिकार है, इसे हर हाल में सरकार को हमें देना ही पड़ेगा। हमारे संघर्ष के बल पर छत्तीसगढ़, झारखंड, राजस्थान, पंजाब की सरकारों ने पुरानी पेंशन को बहाल किया है। आज संविधान दिवस के दिन पूरे देश के शिक्षक,अधिकारी, कर्मचारियों ने मिलकर ट्विटर पर एक अभियान चलाया तथा सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। उन्होंने आगे बताया कि पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा एक ज्वलंत मुद्दा है, दिनभर ट्विटर पर यह मुद्दा टॉप टेन में बना रहा, दो लाख से अधिक ट्वीट किए गए, इस मुद्दे को देश के प्रख्यात समाजसेवियों नेताओं ने भी अपना समर्थन दिया तथा समर्थन में ट्वीट भी किया। जिलेभर के अटेवा से जुड़े लोगों ने भारी संख्या में ट्वीट किया इसका परिणाम रहा कि दिन भर पुरानी पेंशन का मुद्दा सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर ट्रेन करता रहा।