महबूबा की मोहब्बत ने दो सिपाहियों को करवाया निलम्बित

Youth India Times
By -
0

एक ने छिपाई शादी तो दूसरे की पत्नी की जासूसी पड़ी भारी
आगरा। शादीशुदा होने के बाद भी महबूबा से दिल लगाना यूपी पुलिस के दो सिपाहियों को भारी पड़ गया। एक ने शादी छिपाई थी तो दूसरे की पत्नी की जासूसी ने सिपाहियों पर कार्रवाई करवा दी। महकमे ने दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है। मामला आगरा जिले का है। यहां एक दिन पहले नशे में प्रेमिका के घर क्राइम ब्रांच के सिपाही मोहम्मद रियाज मिले थे, जिनको एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी उसे जेल भिजवाना चाहते थे, लेकिन सिपाही की पत्नी ने ऐसा होने से बचा लिया। महिला को डर था कि पति के खिलाफ मुकदमा लिख गया तो पति बर्खास्त हो जाएगा। एक अन्य सिपाही युवती को प्रेम जाल में फंसाकर धोखा देने के आरोप में फंसा है। उसे भी निलंबित किया गया है। शुक्रवार की रात पुलिस लाइन निवासी सिपाही मोहम्मद रियाज को उसकी पत्नी ने प्रेमिका के घर से पकड़ा था। पत्नी महीनों से पति की हरकतों से परेशान थी। पति को बेनकाब करने के लिए वह जासूस बन गई थी। पत्नी की सूचना पर आई पुलिस ने सिपाही को हिरासत में लिया था। सिपाही नशे में था। उसका मेडिकल कराया गया था। मेडिकल में शराब की पुष्टि हुई थी। सीओ छत्ता सुकन्या शर्मा ने सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट भेजी थी। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। सिपाही की पत्नी मुकदमा लिखा देती तो उसके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाती।
पुलिस लाइन में तैनात वीरेंद्र नाम के एक सिपाही को भी निलंबित किया गया है। पिछले दिनों एक युवती एसएसपी के समक्ष पेश हुई थी। युवती ने पुलिस को बताया कि उसके पिता का देहांत हो चुका है। करीब दो साल पहले वीरेंद्र एक प्रार्थना पत्र की जांच करने उसके घर आया था। उसे जाल में फंसा लिया। उसके साथ रहने लगा। एक दिन सिपाही की पत्नी ने आकर उसके घर हंगामा किया। वह हैरान रह गई। सिपाही ने यह बात छिपाई थी कि वह शादीशुदा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)