आजमगढ़: चोरी की बाइक, जेवर व सामान के साथ तीन गिरफ्तार
By -Youth India Times
Sunday, November 13, 2022
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने चोरी की बाइक, छीनी गई सोने की चेन व अन्य सामानों तथा असलहों के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सरायमीर थाने में तैनात उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह ने रविवार को दिन में सहयोगियों के साथ वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक व तमंचे के साथ गैर जनपद निवासी अपराधी को धर दबोचा। पकड़ा गया वसीम पुत्र मुस्तफा मऊ जिले के कोपागंज थाना अंतर्गत इस्लामपुर बसारतपुर ग्राम निवासी बताया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आधा दर्जन संगीन अभियोग पंजीकृत बताए गए हैं। वहीं देवगांव कोतवाली पुलिस ने शनिवार को चाकू का भय दिखाकर खेत की निगरानी कर घर लौट रही महिला के गले से सोने की चेन छीन लेने वाले अपराधी को क्षेत्र के नाऊपुर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से छीनी गई चेन भी बरामद कर ली गई। पकड़ा गया अभियुक्त आकाश यादव पुत्र राजदेव स्थानीय मरहती गांव का निवासी बताया गया है। इसी क्रम में जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने स्थानीय कस्बे में स्थित नवोदय नगर इलाके में बीते आठ नवंबर को सेंधमारी कर विभिन्न किमती धातुओं की चोरी में संलिप्त अभियुक्त को रविवार की सुबह रजादेपुर चौराहे के समीप गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 23 किलोग्राम विभिन्न तरह की धातु, तमंचा मय कारतूस, 1220 रुपए तथा चोरी की घटना में प्रयुक्त औजार बरामद किया है। पकड़ा गया आरोपी महफूज पुत्र मोहम्मद अजीज मुबारकपुर कस्बे के कटरा क्षेत्र का मूल निवासी बताया गया है।