आठ साल की बच्ची का सुपरफास्ट टैलेंट

Youth India Times
By -
0

30 सेकेंड में गिना दिए 75 जिलों के नाम

कासगंज। यूपी के कासगंज में आठ साल की कविता नाम की एक बच्ची के सुपरफास्ट टैलेंट की आजकल चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया में उसका वीडियो वायरल होने के बाद हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है। एक सरकारी प्राइमरी स्कूल में कक्षा चार में पढ़ने वाली ये बच्ची गजब की होनहार है। यूपी के सभी 75 जिलों के नाम तो जैसे उसे मुंहजुबानी याद हैं। वह भी अल्फाबेट के क्रमानुसार। कविता, 30 सेकेंड के अंदर प्रदेश के सभी 75 जिलों के नाम गिना देती है। उसके इस टैलेंट की चर्चा हर कहीं हो रही है। यहां तक कि बेसिक शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी भी बच्ची की तारीफ कर रहे हैं। कासगंज के नगला सुरजी प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा कविता का वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट पर खूब वायरल हो रहा है। सोशल नेटवर्किंग पर सुबह से ही इस छात्रा की चर्चा हो रही है।
बच्ची का वीडियो वायरल होने के बाद हर कहीं उसकी चर्चा हो रही है। इस बीच पता चला है कि बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार कविता से मिलने उसके स्कूल जाएंगे और उसका उत्साह बढ़ाएंगे। स्कूल के शिक्षकों का कहना है कि कविता काफी होनहार है। वह पढ़ने में काफी रूचि लेती है। वह न सिर्फ नियमित रूप से स्कूल आती है बल्कि यहां आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेती रहती है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)