आजमगढ़: स्कूल बस की टक्कर में बाइक सवार की मौत साथी घायल
By -Youth India Times
Friday, November 18, 20221 minute read
0
अतरौलिया क्षेत्र के अचलीपुर अंडरपास के समीप हुई दुर्घटना रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के अचलीपुर अंडरपास के समीप शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे तेज रफ्तार स्कूल बस की चपेट में आ जाने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि बाइक पर पीछे पीछे बैठा मृतक का साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के लिए जिम्मेदार स्कूल बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया, चालक फरार बताया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अतरौलिया थाना क्षेत्र के सेनपुर ग्राम निवासी 20 वर्षीय आनंद कुमार पुत्र अनिल कुमार शुक्रवार की सुबह अपने गांव के मित्र मुकेश कुमार (21) पुत्र स्व० हंसराज के साथ बाइक से क्षेत्र के मनियारपुर गांव स्थित अपनी ननिहाल जा रहा था। सुबह करीब 10 बजे अचलीपुर अंडरपास के समीप नंदना बाजार की ओर से आ रही स्कूल बस की चपेट में आ जाने से बाइक सवार आनंद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्घटना के बाद स्कूल बस का चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया। स्कूल बस क्षेत्र के ही एक विद्यालय से संबंधित बताई गई है। दुर्घटना के वक्त वाहन में डेढ़ दर्जन के करीब छात्राएं बैठी हुई थीं जिन्हें उनके घर भेज दिया गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है। घटना के संबंध में मृतक के पिता अनिल कुमार की ओर से चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इस घटना से मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है। मृतक आनंद तीन भाइयों में सबसे छोटा बताया गया है।