आजमगढ़: चार हेड कांस्टेबल पर दर्ज हुआ मुकदमा

Youth India Times
By -
0

जिला अस्पताल से कैदी भागने के मामले में हुई कार्रवाई
फरार बंदी की गिरफ्तारी के लिए खोजबीन जारी है-एएसपी
आजमगढ़। मंडलीय कारागार में निरुद्ध सूरज नामक बंदी के इलाज के दौरान जिला अस्पताल से भागने के मामले में फरार बंदी सहित 4 हेड कांस्टेबल रैंक के कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिन कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज किया गया वे उनको कैदी के ईर्द गिर्द रहने की जिम्मेदारी दी गयी थी।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल ने बताया कि रौनापार थाने के तुरकौली गांव का निवासी सूरज जो चोरी के आरोप में जेल में निरुद्ध था। उसकी तबीयत खराब होने पर उसका कस्टडी में इलाज चल रहा था। इस दौरान हेड कांस्टेबल रैंक के नंदलाल यादव, जितेंद्र सोनकर, सुधीर शर्मा, बृजेश यादव की ड्यूटी लगी थी, लेकिन इसके बाद भी वह फरार हो गया। जिस पर सूरज पर धारा 224 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं लापरवाही बरतने पर चारों पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ धारा 223 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। एएसपी ने कहा कि फरार बंदी की गिरफ्तारी के लिए खोजबीन जारी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)