प्रेमिका ने रात को मिलने को बुलाया, परिजनों ने उतारा मौत के घाट

Youth India Times
By -
0

कुछ दिन पूर्व प्रेमी के घर से वापस लौटी थी प्रेमिका
जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव में शनिवार की रात प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की लाठी डंडे से पीट कर हत्या कर दी गयी। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत है। पुलिस ने मौके से कई लोगों को हिरासत में ले लिया। आननफानन में प्रेमी को शाहगंज स्तिथ पुरुष चिकित्सालय में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरों में मृत घोषित कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस प्रकरण पर परिजनों से शिकायत के आधार पर क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है। दोषियों को बख्शा नही जाएगा।
लतीफपुर गांव निवासी 19 वर्षीय धनबली बिंद का फरीदपुर गांव की एक किशोरी से तीन वर्ष से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों का ननिहाल शाहगंज क्षेत्र के एक गांव में है। दोनों मिलते-जुलते भी थे। इसकी भनक परिजन को हुई तो समझाया भी। कुछ दिन पूर्व युवती लड़के के घर आकर रहने लगी। तीन दिन रहने के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा और दोनों का संबंध विच्छेद कराया गया। बावजूद इसके दोनों चोरी-छिपे मिलते रहते थे। बताया जा रहा है कि युवती की शादी स्वजन कहीं और तय कर दिया।
सूत्रों के अनुसार इसके बाद प्रेमी ने युवती की कुछ आपत्तिजनक तस्वीर भेज दी, जिसके बाद शादी टूट गई। शनिवार की रात युवती ने प्रेमी को घर बुलाया तो पास में घर के कई लोग ताक में लगे थे। गांव पहुंचते ही धनबली को लाठी डंडे व चाकू से कई बार वार कर पास ही के खेत में फेंक दिया। इसकी जानकारी प्रेमिका ने प्रेमी के घरवालों को दे दी। स्वजन और पुलिस घायल प्रेमी को लेकर सीएचसी शाहगंज पहुंचे, जहां डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मामले में अभी मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजने के साथ ही पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)