आजमगढ़: युवक को गोली मार बदमाशों ने लूटी सोने की चेन व अंगूठी
By -Youth India Times
Tuesday, November 29, 2022
0
गाड़ी की चाबी लेकर अपराधी हुए फरार, जांच में जुटी खाकी रिपोर्ट-रवि दीक्षित आजमगढ़। साली के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दोस्त के साथ जिले के बरदह थाना क्षेत्र स्थित अपनी ससुराल आए गाजियाबाद निवासी युवक को मंगलवार की दोपहर अपाचे बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर घायल युवक के गले में मौजूद सोने की चेन व हाथ की अंगूठी लूटने के बाद उनके बाइक की चाभी लेकर फरार हो गए। वारदात आजमगढ़- जौनपुर मार्ग पर स्थित गोड़हरा बाजार के समीप घटित हुई। जानकारी के अनुसार गाजियाबाद जिले के मोदीनगर निवासी मोहित चौधरी पुत्र जीतपाल चौधरी अपने दोस्त अनुज चौधरी पुत्र बृजपाल चौधरी निवासी मोदीनगर के साथ बरदह थाना क्षेत्र बेला खास गांव में अपनी पत्नी को लेकर साली की शादी में शामिल होने के लिए आया था। मंगलवार के दिन दोनों दोस्त बाइक से क्षेत्र के गोड़हरा बाजार निवासी अपने रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे। दोनों जैसे ही आजमगढ़ -जौनपुर मार्ग पर स्थित गोड़हरा बाजार से पहले स्थित पुलिया के पास पहुंचे थे कि तभी पीछे से अपाची बाइक पर दो बदमाश आए और मोटरसाइकिल को ओवरटेक करके असलहे के बल पर दोनों को रोक लिया। इसके बाद बदमाश अनुज चौधरी (३०) पुत्र बृजपाल चौधरी के गले की चेन व हाथ की अंगूठी छीनने के साथ ही बाइक की चाबी निकाल लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने अनुज के पैर में गोली मार दी जिससे वह जमीन पर गिर गया। यह देख साथ में रहा दोस्त मोहित पुत्र जीतपाल चौधरी भयवश दूसरी तरफ भागकर अपनी जान बचाई। वारदात की सूचना पाकर थानाप्रभारी बरदह संजय सिंह व क्राइम इंस्पेक्टर शमशेर यादव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरदह भेजा गया, जहां डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घायल युवक का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। घटना की जानकारी के बाद देर शाम एसपी सिटी शैलेंद्र लाल भी मौके पर पहुंच गए और मातहतों को वारदात में शामिल बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश देते हुए पुलिस की कई टीमें गठित कर दी है।