आजमगढ़ : पूर्व एमएलए पर जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार
By -
Sunday, November 06, 20221 minute read
0
चुनाव प्रचार के दौरान एक झुंड में आकर असलहा और रॉड से किया था हमला
इस मामले में बसपा के पूर्व विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने छ: मार्च को शहर कोतवाली में एक लिखित तहरीर दी गई कि विपक्षी आजम एवाद खां, अबू जफर आजमी पुत्र अबू तालिब आजमी निवासी चकला , गुड्डू पुत्र स्व0 अहिया हनफी, मोअज्जम उर्फ जमा निवासी जामा मस्जिद, असफर खां पुत्र इम्तेयाज निवासी पहाड़पूर, रिन्कू पुत्र जकरिया निवासी बदरका, खुर्रदिल निवासी बदरका, अबू बकर पुत्र अबू तालिब निवासी चकला अब्दुल्ला पुत्र सरफराज निवासी जोधी का पूरा एवं लगभग 30 अन्य लोग असलहे व लोहे के राड से लैस थे। वे मेरे व मेरे साथियों पर जानलेवा हमला किया, यह सभी लोग राजनैतिक पार्टी से सम्बन्ध रखते हैं। उक्त सूचना के आधार पर थाना कोतवाली में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी गई थी।
Tags: