आजमगढ़ : पूर्व एमएलए पर जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

चुनाव प्रचार के दौरान एक झुंड में आकर असलहा और रॉड से किया था हमला
आजमगढ़। चुनाव प्रचार के दौरान एक झुंड में आकर असलहा और राड से लैश होकर पूर्व एमएलए शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली के काफिले पर हमलावर होने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है। बता दें कि उस दौरान पूर्व एमएलए शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली चुनाव प्रचार कर रहे थे।

इस मामले में बसपा के पूर्व विधायक शाह आलम उर्फ गुड्‌डू जमाली ने छ: मार्च को शहर कोतवाली में एक लिखित तहरीर दी गई कि विपक्षी आजम एवाद खां, अबू जफर आजमी पुत्र अबू तालिब आजमी निवासी चकला , गुड्डू पुत्र स्व0 अहिया हनफी, मोअज्जम उर्फ जमा निवासी जामा मस्जिद, असफर खां पुत्र इम्तेयाज निवासी पहाड़पूर, रिन्कू पुत्र जकरिया निवासी बदरका, खुर्रदिल निवासी बदरका, अबू बकर पुत्र अबू तालिब निवासी चकला अब्दुल्ला पुत्र सरफराज निवासी जोधी का पूरा एवं लगभग 30 अन्य लोग असलहे व लोहे के राड से लैस थे। वे मेरे व मेरे साथियों पर जानलेवा हमला किया, यह सभी लोग राजनैतिक पार्टी से सम्बन्ध रखते हैं। उक्त सूचना के आधार पर थाना कोतवाली में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी गई थी।
उप निरीक्षक सुनील कुमार दुबे चौकी प्रभारी पहाड़पुर ने मामले में वांछित अभियुक्त रिन्कू जकारिया उर्फ आसिफ जकारिया पुत्र मो. जकारिया निवासी बदरका थाना कोतवाली आजमगढ को 5 नवंबर सुबह 9:15 बजे रोडवेज वर्क शाप के पिछली गेट के पास गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर थाना कोतवाली में विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)