थाने में इंस्पेक्टर से उलझना पड़ा भारी

Youth India Times
By -
1 minute read
0

महिला सिपाही समेत दो पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
वाराणसी। कमिश्नरेट वाराणसी के आदमपुर थाने की हनुमान फाटक पुलिस चौकी पर तैनात कांस्टेबल सूरज गुप्ता और एक महिला आरक्षी को बुधवार को लाइन हाजिर कर दिया गया। यह कार्रवाई आदमपुर थाने में इंस्पेक्टर अजित वर्मा और सिपाही के बीच हुए विवाद मामले में की गई है।
बताया जाता है कि मंगलवार को कांस्टेबल सूरज को आदमपुर थाने पर बुलाकर उसके निजी जीवन को लेकर इंस्पेक्टर अजित वर्मा फटकार लगा रहे थे। इस बात को लेकर कांस्टेबल सूरज गुप्ता इंस्पेक्टर से उलझ गया। जमकर नोकझोंक के बाद मामला और गर्म होने लगा तो थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने दखल दिया। सिपाही सूरज को पकड़ा और थाने से बाहर ले गए।
सिपाही के इस हरकत की शिकायत इंस्पेक्टर ने कमिश्नरेट के अधिकारियों से की। बुधवार को डीसीपी काशी जोन ग्रामसेवक गौतम ने हनुमान पाठक पुलिस चौकी पर तैनात सूरज गुप्ता और एक महिला कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया। सिपाही और इंस्पेक्टर के बीच हुए विवाद को लेकर आदमपुर थाना सहित पुलिस विभाग में तरह तरह की चर्चाएं हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 10, April 2025