टक्कर के बाद कंटेनर पलटी, दूध और मक्खन सड़क पर बिखरा रिपोर्ट-रमेश यादव आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौक पर वाराणसी से टांडा जा रही अमूल दूध तथा मक्खन भरा कंटेनर फरिहा चौक पर सरायमीर की तरफ से आ रहे ट्रेलर से टकरा गया। टक्कर के बाद कंटेनर पलट गया। कंटेनर में भरा दूध और मक्खन सड़क पर बिखर गया। घटना में कंटेनर चालक राजू सरोज मामूली रूप से घायल हो गया। मौका देखते ही ट्रेलर वहां से फरार हो गया। घटना भोर में करीब 3:00 बजे की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंटेनर चालक से घटना के बाबत पूछताछ किया।