आजमगढ़: बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में मासूम की मौत, दो गंभीर
By -Youth India Times
Monday, November 21, 2022
0
निमंत्रण से लौटते समय मुबारकपुर कस्बे के रोडवेज चौराहे पर हुआ हादसा आजमगढ़। मुबारकपुर कस्बे के रोडवेज चौराहे पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई। वहीं दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों ने सीएचसी में भर्ती कराया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिवार में मातम छा गया। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अतरडिया गांव निवासी 60 वर्षीय राजेंद्र यादव पुत्र निहोर अपने पोते को लेकर कम्हेनपुर बहन के यहां को निमंत्रण में गए थे। निमंत्रण करके देर रात अपनी बाईक से घर आ रहे थे। रास्ते में आते समय मुबारकपुर रोडवेज चौराहे पर सामने से रही एक बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें राजेंद्र यादव के पोते 10 वर्षीय आनंद पुत्र राममिलन की मौके पर मौत हो गई। वही राजेंद्र यादव पुत्र निहोर व एक अन्य युवक बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों ने सीएचसी में भर्ती कराया। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के दो भाई व दो बहन हैं। पिता राममिलन मुम्बई में रहकर नौकरी कर करता है।