आजमगढ़: शराब के नशे में दाव पर लगा दी बच्चों की जान
By -Youth India Times
Tuesday, November 15, 2022
0
स्कूल बस चालक ने ऑटो रिक्शा में मारी टक्कर लोगों ने पिटाई करने के बाद चालक को पहुंचाया कोतवाली, प्रबन्धक और चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज आजमगढ़। शराब के नशे में एक स्कूल के चालक ने आज बच्चों की जिन्दगी दाव पर लगा दी। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बगही डाँड़ में संचालित वेदांता इण्टरनेशनल स्कूल की बस मंगलवार को सुबह सात बजे जीयनपुर कोतवाली के आख़ीपुर बाजार से बच्चों को लेकर चली। चालक शराब के नशे में धुत था। बस अजमतगढ़ से कंजरा, बनकटिया होते हुए अजमतगढ़ बाजार में लगभग आठ बजे जैसे ही पहुंची खड़ी ऑटो जो खराब थी बनवाई जा रही थी स्कूल चालक ने आटो में टक्कर मार दी। जहाँ कई लोग खड़े बाल बाल बच गए।
जबकि बाजार वासियों ने चालक को गाड़ी से नीचे उतार दिया और जमकर मारा पीटा और बस को स्वयं चलाते हुए कोतवाली लाये और प्रबन्धक और चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। जबकि आटो में टक्कर लगते ही बस में सवार स्कूल के बच्चे चीखने चिल्लाने लगे। जबकि आटो चालक नोमान पुत्र इश्तेयाक अहमद ने जीयनपुर कोतवाली में चालक और प्रबन्धक के खिलाफ तहरीर देते हुए आरोप लगाया की शराब के नशे में स्कूल का चालक बस चलाते हुए मेरी आटो में टक्कर मार दी जिससे कई लोग बाल बाल बच गए। जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पाण्डे ने बताया कि अज्ञात प्रबन्धक और चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और चालक का मेडिकल कराया गया चालक भयंकर नशे में था कोतवाली आने पर भी उसका नशा नही उतरा कई छात्रों की जिंदगी बाल बाल बच गयी। पुलिस ने बस को सीज कर दिया है।