आजमगढ़: मंदुरी हवाईपट्टी के विस्तारीकरण योजना के खिलाफ सर्वदलीय प्रतिनिधि मण्डल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
By -
Wednesday, November 02, 2022
0
विनाश के एजेंडे पर काम कर रही है सरकार-नफीस
सपा विधायक नफीस अहमद ने भाजपा सरकार के सबका साथ, सबका विकास के नारे पर चुटकी लेते हुए कहा कि इस कार्रवाई से 8 गांव के 40000 की आबादी उजड़ जाएगी। वहीं पश्चिम की तरफ बाजार में 4000 की घनी आबादी को भी काफी नुकसान होगा। यहां सरकार की कार्रवाई से सबका विनाश हो रहा है। सपा विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि हवाई पट्टी को जो अंतरराष्ट्रीय स्वरूप दिया जा रहा है। इससे कई गांव के लोग उजड़ जाएंगे और जमीन भी चली जाएगी। शासन प्रशासन को चाहिए कि ऐसी जमीन को खोजें जो बंजर हो। ऐसी बहुत से जमीन जिले के अंदर है। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर लोगों को उजाड़ने का प्रयास गलत है जो बुनियादी विकास होना चाहिए वह तो नहीं किया जा रहा है।
Tags: