सामान्य ज्ञान एवम कौशल प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण एवम् अध्यापक सम्मान समारोह सम्पन्न रिपोर्ट-दिनेश पाण्डेय आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र लाटघाट राज ग्लोबल इंस्टिट्यूट की तरफ से टाप छात्रों को पुरस्कार दिया गया। राज ग्लोबल टेक्निकल इंस्टीट्यूट मिश्रपुर लाटघाट आजमगढ़ डायरेक्टर सोनी गुप्ता द्वारा सभी टॉप छात्रों को पुरस्कार दिया गया। इस दौरान वन्दना सिंह (पूर्व विधायक), डा. आरबी शुक्ला, सूर्यनाथ यादव (महाप्रधान), रामाश्रय राय निर्देशक सचिनि मिल्स संघ लि., संजय राय, श्रीराम कुशवाहा, रामसिंह पटेल (प्रधान), अशोक मिश्रा, सतीश पटेल सहित आदि लोग उपस्थित थे। सामान्य ज्ञान एवम् कौशल प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन प्रातः 10 बजे से आयोजित किया गया, जिसमंे सांस्कृतिक प्रोग्राम में बच्चो ने जम कर भाग लिया। ग्रुप ए के प्रथम विजेता सौरव यादव को कूलर, ग्रुप बी में प्रथम स्थान पाने वाले को संगम को साइकिल और ग्रुप सी में सूरज यादव को अलमारी दिया गया। इसी तरह से ग्रुप ए के द्वितीय स्थान पर अवधेश कुमार, ग्रुप बी के प्रीति पटेल और ग्रुप सी त्रिवेणी चौहान को प्रेस मिला। तीनों ग्रुप के तृतीय स्थान पाने वाले खुशी पटेल, अवनीश यादव, रामानुज को घड़ी दिया गया। टॉप टेन तीनों ग्रुप के प्रतिभागियों को ट्रॉफी और मेडल दिया गया, 50 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार मेडल दिया गया। डायरेक्टर सोनी गुप्ता ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी उत्तरण प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि इसी तरह से हर वर्ष सामान्य ज्ञान कौशल प्रतियोगिता कराई जाएगी। इससे बच्चों में निखार पैदा होगा और प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने की रुचि पैदा होगी।