रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। दीदारगंज पुलिस ने मंगलवार की सुबह क्षेत्र के गोसड़ी गांव में दबिश देकर दहेज हत्यारोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। दीदारगंज क्षेत्र के गोसड़ी गांव में बीते 14 नवंबर की शाम 25 वर्षीय विवाहिता चंदन पाठक पत्नी राहुल पाठक की संदिग्ध मौत हो गई थी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया। इस मामले में मृतका के भाई राकेश पाठक पुत्र सीताराम निवासी ग्राम नसीरुद्दीनपुर थाना तहबरपुर की तहरीर पर दीदारगंज थाने में मृतका के पति राहुल पांडेय पुत्र स्व० पारसनाथ पांडेय, सास इंदू देवी, ननद प्रतिमा उर्फ सुंदरी तथा परिवार की अन्नपूर्णा पांडेय पत्नी श्रीभगवान पांडेय निवासी ग्राम गोसड़ी के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने दो आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार की सुबह थाना प्रभारी दीदारगंज विजय प्रताप सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ गोसड़ी गांव में आरोपियों के घर दबिश देकर आरोपी महिला अन्नपूर्णा देवी को गिरफ्तार कर लिया।