आजमगढ़: क्षतिग्रस्त नाले की मरम्मत के लिए अधिशासी अभियन्ता को सौंपा ज्ञापन

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह ने अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड लोक निर्माण विभाग आजमगढ़ को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि नगर के हरिवंशपुर से झण्डा चौराहा तक सड़क के चौड़ीकरण का कार्य पीडब्ल्यूडी के माध्यम से कराया गया है। इस दौरान बाई तरफ का नाला ध्वस्त हो गया था जिसका निर्माण आज तक नहीं किया गया। नाला क्षतिग्रस्त होने से आने-जाने वालों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। नाले के अगल-बगल स्थित घरों में नाला का पानी चला जा रहा है जिसके चलते आम जनमानस काफी परेशान है।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह ने वर्तमान में तेजी से फैल रही डेंगू बीमारी पर प्रकाश डालते हुए अधिशासी अभियन्ता को उक्त क्षतिग्रस्त नाले को जल्द से जल्द निर्माण करवाने की बात कही। अधिशासी अभियन्ता द्वारा उक्त नाले के निर्माण का आश्वासन दिया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)