रिर्पोट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहां गांव में ब्याही विवाहिता ने बीते 17 सितंबर को ससुराल वालों द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित करने व मारने- पीटने के साथ ही जान से मारने की धमकी देने के अलावा पति द्वारा तीन तलाक दे दिए जाने के आरोप में लिखित तहरीर दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में उसके पति लारेब, ससुर निसार अहमद तथा सास आसिया के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। शुक्रवार को दिन में उपनिरीक्षक नवल किशोर सिंह को सूचना मिली कि तीन तलाक मामले में मुख्य आरोपी लारेब पुत्र निसार अहमद फरिहां बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास मौजूद है। पुलिस ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए मुख्य आरोपी लारेब को गिरफ्तार कर लिया।