पकड़ा गया 10 फीट लंबा अजगर रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। सगड़ी तहसील अंतर्गत रामगढ़ इसरापार गांव में शुक्रवार की सुबह एक व्यक्ति के मकान में बने रसोईघर में 10 फिट लंबा अजगर सर्प देख परिजनों की रूह कांप गई। परिजनों के शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे और कुछ साहसी युवकों की मदद से अजगर को पकड़कर बोरे में बंद कर उसे वन विभाग को सुपुर्द कर दिया गया। रामगढ़ इसरापार गांव में गुरुवार की रात सड़क पर दिखे दस फुट लंबे अजगर सर्प को ग्रामीणों ने देखा लेकिन देखते ही देखते उक्त सर्प सड़क किनारे लगी झाड़ियों में ओझल हो गया। इसकी चर्चा के बाद गांव के लोग शांत हो गए। गांव के निवासी परितोष सिंह पुत्र स्व० जितेंद्र बहादुर सिंह का मकान सड़क किनारे स्थित है।उनका परिवार भी गुरुवार की रात भोजनोपरान्त सो गया। शुक्रवार की सुबह परिवार जगा और चाय बनाने के लिए परिवार की महिला जब घर की रसोई घर में घुसी तो अंदर लंबे सर्प को देख चीखते हुए बाहर भागी। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना क्षेत्रीय वनाधिकारी को दी गई। वन विभाग की टीम पहुंचने से पूर्व गांव के कुछ साहसी युवक सर्प को पकड़ने की जुगत में लग गए। काफी मशक्कत के बाद उक्त सर्प को पकड़ कर बोरे में कैद कर दिया गया। काफी देर बाद हरैया क्षेत्र के वन प्रभारी राजेश अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम ने बोरे में बंद सर्प को लेकर क्षेत्र में स्थित केशवपुर जंगल पहुची और सर्प को जंगल में मुक्त कर दिया गया।