पूर्व में बहू ने भी मंत्री के घर के बाहर अपने हाथ की काट ली थी नस लखनऊ। केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के भतीजे नंदकिशोर ने आत्महत्या कर ली है। लखनऊ के दुबग्गा क्षेत्र के बिगरिया में स्थित आवास पर फांसी लगाकर उन्होंने खुद की जान ले ली। पुलिस फिलहाल खुदकुशी की वजहों का पता लगाने में जुटी है। दुबग्गा के इंस्पेक्टर ने मीडियाकर्मियों को बताया कि नंद किशोर को कमरे में फंदे पर लटका देख सुबह उनके भाई ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने आनन-फानन में नंद किशोर को फंदे से उतारा और उन्हें अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने नंद किशोर को मृत घोषित कर दिया। दुबग्गा के इंस्पेक्टर ने मीडियाकर्मियों को बताया कि नंद किशोर को कमरे में फंदे पर लटका देख सुबह उनके भाई ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने आनन-फानन में नंद किशोर को फंदे से उतारा और उन्हें अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने नंद किशोर को मृत घोषित कर दिया। राज्यमंत्री कौशल किशोर लखनऊ की मोहनलालगंज सीट से बीजेपी के सांसद हैं। इसके पहले मार्च 2021 में कौशल किशोर की बहू अंकिता ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी। तब यह मामला काफी सुर्खियों में रहा था। अंकिता ने मंत्री के घर के बाहर अपने हाथ की नस काट ली थी। इसके पहले उसने (अंकिता ने) वीडियो जारी कर अपने पति आयुष को सम्बोधित करते हुए कहा था कि वह किसी से लड़ नहीं सकती क्योंकि आयुष के पापा सांसद और मां विधायक हैं। उसकी कोई नहीं सुनेगा। अंकिता के यह कदम उठाने से पहले केंद्रीय मंत्री के बेटे आयुष ने एक वीडियो जारी कर अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए थे। उसने वीडियो में सफाई देते हुए बताया था कि उसे उसकी पत्नी अंकिता सिंह ने फंसाया है। दरअसल, आयुष पर आरोप था कि उसने कुछ लोगों को फंसाने के लिए अपने साले आदर्श से अपने ऊपर फायरिंग करवाई थी। उस मामले में पुलिस ने आयुष के साले आदर्श के खिलाफ भी केस दर्ज किया था। आदर्श ने पुलिस को पूछताछ में बताया था कि किसी को फंसाने की साजिश थी। तब सांसद कौशल किशोर ने यह कहते हुए मामले में कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया था कि उनका बेटा लव मैरिज के बाद अलग रहता है। आयुष ने इस मामले में खुद को बेकसूर बताते हुए कहा था कि उसने खुद पर गोली नहीं चलवाई। यदि वह उस दिन घर में होता तो उसकी हत्या कर दी जाती। आयुष खुद मड़ियाव थाने पहुंचा था। उसने अपने बयान में अपने साले आदर्श और उसकी बहन पर साजिश रचने का आरोप लगाया था। आयुष के इन आरोपों के जवाब में अंकिता ने कहा था- मैंने किसी को आज तक तुम्हें हाथ नहीं लगाने दिया तो मैं तुम्हें कैसे मार सकती हूं। तुम कितना झूठ बोल रहे हो। तुमने और तुम्हारे घरवालों ने मुझे जीने के लिए नहीं छोड़ा। घर का रेंट नहीं दिया। गैस सिलेंडर नहीं भरवाया। एक बार भी नहीं सोचा कि मैं क्या खाऊंगी। अगर तुम मेरे पास नहीं आओगे तो मुझे भी रहना नहीं है। मैं जा रही हूं। मैं जा रही हूं। तुम मुझे याद रखोगे। सोचोगे कि मुझसे ज्यादा चाहने वाला तुम्हें कोई और नहीं मिलेगा। मेरी मरने की वजह तुम और तुम्हारे घरवाले हैं। मैं जा रही हूं।