एसपी ऑफिस के बाहर पुलिसकर्मी की बाइक से बंदरों ने निकाली शराब की बोतल
By -
Wednesday, November 23, 2022
0
आगरा। आगरा में बंदरों का उत्पात किसी से छिपा नहीं है। ताजमहल में पर्यटकों को निशाना बना रहे हैं। शहर में लोग परेशान हैं और कलक्ट्रेट में अफसर और पुलिसकर्मी। इस बार बंदरों के उत्पात का अजब मामला सामने आया है। कलक्ट्रेट में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कार्यालय के बाहर खड़ी एक पुलिसकर्मी की बाइक के बैग से बंदरों ने शराब की बोतल निकाल ली। मौके पर मौजूद होमगार्डों ने जब बंदरों को बोतल निकालते देखा तो उसके पीछे दौड़ पड़े। इस पर बंदर बोतल छोड़कर भाग गए। जानकारी होने पर जब पुलिसकर्मी वहां पहुंचा तो होमगार्ड ने उसे बोतल लौटा दी। बंदरों की हरकत देख वहां मौजूद लोगों की हंसी छूट गई। वहीं इस पूरे घटनाक्रम को किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
Tags: