आजमगढ़: अभद्र धार्मिक टिप्पणी व मारपीट करने वाले दो गिरफ्तार
By -Youth India Times
Thursday, November 17, 2022
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। महराजगंज थाने की पुलिस ने पूजा अर्चना के लिए जा रही महिला को देख देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने तथा विरोध करने पर पीड़ित पक्ष के घर में घुसकर मारपीट करने वाले दो आरोपियों को गुरुवार की सुबह क्षेत्र के सरदहां बाजार से गिरफ्तार कर लिया। महाराजगंज थाना क्षेत्र के मेउड़िया ग्राम निवासी पवन गुप्ता पुत्र दिनेश गुप्ता ने बुधवार को स्थानीय थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी मां सुबह पूजा करने के लिए मंदिर जा रही थी। उसी समय गांव के ही रशीद पुत्र मुस्तफा व आरिफ, इमरान तथा सोएब पुत्रगण रशीद ने देवी -देवताओं के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की। विरोध करने पर विपक्षियों ने वादी मुकदमा पवन की मां निर्मला व परिवार के अन्य सदस्यों को घर में घुसकर मारापीटा और जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पुलिस ने इस मामले में आरोपित पिता -पुत्रों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत विधिक कार्रवाई कर उनकी तलाश में जुट गई। गुरुवार की सुबह उपनिरीक्षक सुधीर पांडेय ने अपने सहयोगियों के साथ इमरान व सोएब पुत्रगण रशीद को सरदहां बाजार से गिरफ्तार कर लिया।