शिक्षिका ने कहा कभी स्कूल में छेड़ते हैं तो कभी सड़क पर मेरठ। किठौर थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित कॉलेज की शिक्षिका का आरोप है कि स्कूल में 12वीं कक्षा के तीन छात्र काफी दिनों से परेशान कर रहे हैं। कभी क्लास में तो कभी सड़क पर आते-जाते उसे छेड़ते हैं। कभी आई लव यू बोलते हैं तो कभी अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं। शिक्षिका ने बताया कि उसने कई बार उन छात्रों को अपशब्द बोलने से रोका और समझाया भी था। लेकिन इन तीनों छात्रों ने छेड़खानी करते हुए (आई लव यू बोलते हुए) एक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के पश्चात उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में की। शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि घटना के बाद से वह तनाव में हैं। छात्रों की इस शर्मनाक हरकत से उसके सामाजिक और पारिवारिक जीवन खराब हो रहा है। शिक्षिका ने तीनों छात्रों और इसमें शामिल एक आरोपी छात्र की बहन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। यह पूरा मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले में सीओ किठौर शुचिता सिंह ने बताया, टीचर की शिकायत पर आरोपी तीनों छात्रों पर आईटी एक्ट उल्लंघन और छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। छात्रों से पूछताछ की जा रही है। वहीं आरोपी की बहन से भी पूछताछ कर कार्रवाई की जाएगी।