आजमगढ़ : झाड़फूंक के नाम पर चल रहा था धर्मांतरण का खेल
By -Youth India Times
Tuesday, November 29, 2022
0
बजरंग दल की सूचना पर दर्जन भर लोग हिरासत में लिए गए एसपी ग्रामीण राहुल रुसिया मौके पर पहुंचे आजमगढ़। सरायमीर कस्बा के अम्बेडकर नगर मुहल्ले में सोमवार को झाड़फूंक के नाम पर धर्मपरिवर्तन के प्रयास का मामला सामने आया। बजरंग दल के जिला संयोजक प्रशांत ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर 12 लोगों को हिरासत में ले लिया। सभी से पूछताछ की जा रही है कस्बा के अम्बेडकर नगर मुहल्ला निवासी एक व्यक्ति के घर पर प्रार्थना सभा का आयोजन था। किसी ने इसकी सूचना बजरंग दल के लोगों को दी। बजरंग दल के जिला संयोजक प्रशांत ने इसकी सूचना सरायमीर पुलिस को दी। सरायमीर पुलिस जब पहुंची तो वहां झाड़फूंक आदि चल रहा था। तलाशी लेने पर मौके से धार्मिक पुस्तकें बरामद हुईं। इसके बाद पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में ले लिया। जानकारी के बाद एएसपी ग्रामीण राहुल रूसिया भी पहुंच गए। फिलहाल कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।