सोते समय बिगड़ी तबीयत, सब इंसपेक्टर की हुई मौत

Youth India Times
By -
0

पुलिस लांइस के रिट सेल में थी तैनाती
वाराणसी। पुलिस लाइंस के रिट सेल में तैनात एसआई की मंगलवार की रात मौत हो गई। लाइंस स्थित आवास में सोते समय उनकी तबीयत खराब हुई। अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। एसआई कुशीनगर जिले के निवासी थी। परिजनों को घटना की सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस चौकी लोढ़ी के प्रभारी शाहिद यादव ने बताया कि कुशीनगर जिले के कसया थाना अंतर्गत सदया गांव निवासी रामप्रवेश यादव (54) स्व. घरभरन पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे। वर्तमान में उनकी तैनाती सोनभद्र पुलिस लांइस के रिट सेल में थी। मंगलवार की रात वह अपने आवास में सो रहे थे। रात करीब एक बजे उनकी तबीयत खराब हो गई। इसकी जानकारी उन्होंने पड़ोस में रह रहे अन्य पुलिसकर्मियों को दी। आननफानन उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सीओ सिटी राहुल पांडेय ने बताया कि रामप्रवेश सरकारी आवास में रहते थे। उनकी तबीयत खराब चल रही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)