रिर्पोट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। मुबारकपुर थाने ने की पुलिस ने गुरुवार की रात असरफिया यूनिवर्सिटी के समीप चोरी की घटना में प्रकाश में आए अभियुक्त की गिरफ्तारी करते हुए चोरी गए जेवरात बरामद कर लिया। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के कुकुरसंडा ग्राम निवासी मनसा देवी पत्नी सुनील कन्नौजिया ने बीते 10 नवंबर को स्थानीय थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि बीते 9 नवंबर को वह अपने मायके से ससुराल आई तो जानकारी हुई कि घर में रखे हुए उसके जेवर चोरी चले गए हैं। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस विवेचना में मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अबाड़ी ग्राम निवासी अमित पुत्र अरविंद कनौजिया का नाम प्रकाश में आया। गुरुवार की रात पुलिस ने उसे अशरफिया यूनिवर्सिटी के पास गिरफ्तार कर चोरी गए आभूषणों को बरामद कर लिया।