आजमगढ़: पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी अपराधी, कब्जे से असलहा भी बरामद
By -Youth India Times
Saturday, November 12, 2022
0
स्वात टीम एवं सिधारी थाने की पुलिस के संयुक्त प्रयास से मिली सफलता रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जिले में तैनात स्वात टीम एवं सिधारी थाने की पुलिस के संयुक्त प्रयास से शनिवार को गौ मांस कारोबार के लिए कुख्यात एवं 20 हजार का ईनाम घोषित अपराधी पकड़ा गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने असलहा भी बरामद किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गंभीरपुर थाने की पुलिस द्वारा बीते 7 मई को क्षेत्र के मदारपुर गांव में की गई छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में गोमांस, दो जीवित गोवंश एवं पशु वध में प्रयुक्त औजार बरामद किए गए थे। छापेमारी के दौरान इस अवैध कारोबार में संलिप्त गोमांस कारोबारी मौके से भागने में कामयाब रहे। पुलिस विवेचना के दौरान मदारपुर ग्राम निवासी मोहम्मद अहमद पुत्र सोहराब, मोहम्मद अलीम पुत्र अब्दुल हई, अफसर अहमद उर्फ जुम्मन पुत्र हिसामुद्दीन तथा इमरान उर्फ बबलू पुत्र अब्दुल रहमान के नाम प्रकाश में आए। गिरोह पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा चारों वांछित अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने ईनाम घोषित कर दिया। शनिवार की सुबह 20 हजार ईनाम घोषित अपराधी इमरान उर्फ बबलू पुत्र अब्दुल रहमान निवासी ग्राम मदारपुर थाना क्षेत्र गंभीरपुर सिधारी थाना क्षेत्र में नरौली तिराहे पर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसके कब्जे से 315 बोर तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है।