आधा दर्जन मामलों में है वांछित रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। महराजगंज थाने की पुलिस ने शनिवार की शाम आबकारी अधिनियम के आधा दर्जन मुकदमे में वांछित शराब कारोबारी को शिवपुर ढाले के समीप अवैध असलहा के साथ पकड़ा। गिरफ्तार अभियुक्त रामसिंह यादव पुत्र लालसाहब क्षेत्र के अराजी जजमनजोत गांव का निवासी बताया गया है। उसके विरुद्ध महराजगंज थाने में आबकारी अधिनियम से संबंधित आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज बताए गए हैं।