जिला उपभोक्ता संघ के अध्यक्ष की घर में घुसकर हत्या

Youth India Times
By -
0

पूर्व प्रधान भी रहे चुके हैं हृदय नारायण सिंह, धारदार हथियार से काटा गया है गलाा
बलिया। बलिया में दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया गया है। सुखपुरा थाना क्षेत्र के भलुही गांव में जिला उपभोक्ता संघ के अध्यक्ष हृदय नारायण सिंह की घर में घुसकर हत्या कर दी गई है। हृदय नारायण सिंह इलाके के प्रधान भी रह चुके हैं। धारदार हथियार से गला काटकर उनकी हत्या की गई है। हमलावर ने सोते हुए पूर्व प्रधान का गला धारदार हथियार से काटकर मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलते ही एसपी राज करन नय्यर, एएसपी दुर्गा शंकर तिवारी के साथ ही कई थानों की पुलिस के साथ ही डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम पहुंच गई। एसपी ने परिवार के लोगों से पूछताछ की। हालांकि अभी घटना की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। बेटे की तहरीर पर एक अज्ञात पर पुलिस ने मुकदमा किया है। पूर्व प्रधान सोमवार की रात खाना खाने के बाद पुराने घर के बरामदे में सोए थे। मंगलवार की सुबह पूर्व प्रधान की पत्नी उन्हें जगाने पहुंची तो खून से लथपथ शव पड़ा देख चीख पड़ी। आसपास के लोग जमा हो गए। कुछ देर में पुलिस भी पहुंच गई। एसपी राज करन नय्यर ने बताया कि अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हत्या की है। पुलिस सभी बिंदुओं की जांच में जुट गई है। परिराव से बात की गई है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)