आजमगढ़: एसडीएम ने व्यापारी नेता के प्रतिष्ठान पर मारा छापा

Youth India Times
By -
0

भारी मात्रा में प्रतिबंधित पोलीथीन व थर्माकोल बरामद, वसूला 15 हजार जुर्माना
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। बिलरियागंज नगर पंचायत क्षेत्र में मंगलवार को एसडीएम सगड़ी राजीव रत्न सिंह के नेतृत्व में प्रतिबंधित पोलीथीन के खिलाफ चलाए गए चेकिंग अभियान में क्षेत्रीय व्यापार मंडल अध्यक्ष के प्रतिष्ठान से भारी मात्रा में प्रतिबंधित पोलीथीन व थर्माकोल से बने सामान जब्त किए गए। प्रशासनिक टीम ने व्यापारी नेता से इस संबंध में जुर्माना भी वसूला। इस कार्रवाई से कस्बे के व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
बताते हैं कि किसी व्यक्ति द्वारा बिलरियागंज नगर पंचायत में व्यापार मंडल अध्यक्ष व किराना व्यवसायी अमित गुप्ता के प्रतिष्ठान से प्रतिबंधित सामानों की बिक्री किए जाने की शिकायत एसडीएम सगड़ी के यहां दर्ज कराई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम सगड़ी राजीव रत्न सिंह ने बिलरियागंज कस्बे में प्रतिबंधित पोलीथीन व अन्य सामानों के जब्तीकरण का मन बनाया। मंगलवार की सुबह एसडीएम सगड़ी राजीव रत्न सिंह के नेतृत्व में तहसीलदार न्यायिक प्रेमचन्द्र मौर्य, थानाध्यक्ष बिलरियागंज ब्रह्मदीन पांडेय के साथ ही नगर पंचायत प्रशासन के साथ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमित गुप्ता के किराना की दुकान पर छापेमारी की गई। इस दौरान प्रतिष्ठान से भारी मात्रा पोलीथीन बैग व थर्माकोल से निर्मित सामान बरामद किए गए। प्रवर्तन दल मुखिया द्वारा इस संबंध में व्यापारी नेता से शमन शुल्क के रूप में 15 हजार रुपए जुर्माना भी वसूला गया। तत्पश्चात टीम द्वारा कस्बे के एक अन्य व्यापारी भोला की दुकान पर छापा मारा गया और वहां भी प्रतिबंधित सामान की बरामदगी कर पांच हजार रूपए जुर्माना वसूला गया। एसडीएम सगड़ी के नेतृत्व में कस्बे में मात्र दो प्रतिष्ठानों पर की गई छापेमारी लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोगों का कहना है बाजार कोई ऐसी दुकान नहीं है जहां प्लास्टिक की थैली उपलब्ध न हो लेकिन एसडीएम स्तर पर की गई यह कार्रवाई समझ से परे है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)