आजमगढ़: सात अपराधियों की खुली हिस्ट्रीशीट

Youth India Times
By -
0

असलहा, मादक पदार्थ व चोरी में मामले में हैं संलिप्त
एसपी ने संबंधित थानों की पुलिस द्वारा निगरानी के दिए निर्देश
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा अवैध असलहा, मादक पदार्थ की तस्करी व चोरी जैसी घटनाओं में संलिप्त सात अपराधियों के क्रिया कलापों पर सतत् निगरानी करने के लिए उनकी हिस्ट्री शीट खोलने के साथ ही संबंधित थानों की पुलिस द्वारा उनकी निगरानी के निर्देश दिए हैं।
उक्त अपराधियों जिनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है उनमें मुनिल पुत्र सीताराम निषाद निवासी ग्राम चकिया दुबे रामपुर थाना तहबरपुर के विरूद्ध कुल पांच मुकदमे पंजीकृत हैं। इसकी हिस्ट्रीशीट संख्या-34-ए है। वहीं अब्दुल रहमान पुत्र मेराज अहमद निवासी ग्राम इसरौली थाना सरायमीर के द्वारा वाहन पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर मवेशी चोरी करना तथा पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने के अभियोग पंजीकृत हैं। इसके विरूद्ध चार अभियोग पंजीकृत हैं। इसकी हिस्ट्रीशीट संख्या- 68-ए है। इसी क्रम में जावेद उर्फ सोनू पुत्र जहीर निवासी ग्राम फतेहपुर थाना मेंहनगर के द्वारा गैंग बनाकर गोवध व गौ-तस्करी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। इसके विरूद्ध विभिन्न थानों पर कुल नौ अभियोग पंजीकृत हैं। इसकी हिस्ट्रीशीट संख्या- 101-ए है। वहीं राम विलास यादव पुत्र रामदास निवासी ग्राम सीही थाना जहानागंज अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अपमिश्रित जहरीली शराब बेचने का अभ्यस्त अपराधी है। जिसके विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों पर चार अभियोग पंजीकृत हैं। इसकी हिस्ट्रीशीट संख्या- 122-ए है। इसी तरह अभियुक्त अभिषेक गुप्ता उर्फ निरहुआ पुत्र गोपाल गुप्ता निवासी ग्राम मुण्डा थाना सिधारी द्वारा वाहनों की चोरी कर बेचना व मादक पदार्थ की बिक्री करने जैसे अपराध किए गए हैं। इसके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में कुल छह अभियोग पंजीकृत हैं। इसका हिस्ट्रीशीट संख्या-57-ए है।
इसी क्रम में संतोष उर्फ शोले पुत्र शिवपूजन निवासी ग्राम खनियरा थाना देवगांव द्वारा अवैध शराब की तस्करी व सहयोगियों के साथ मिलकर 1 लाख 15 हजार रूपये चोरी करने जैसा मामला दर्ज जिसमें अभियुक्तों की निशानदेही पर उपरोक्त चोरी के पैसों की बरामदगी कर लिया गया था। अभियुक्त के विरुद्ध थाना देवगांव पर तीन अभियोग पंजीकृत हैं। इसकी हिस्ट्रीशीट संख्या- 82-ए है। इसी तरह अभियुक्त प्रदीप उर्फ दिनेश उर्फ दीपू पुत्र उमाशंकर निवासी ग्राम कंजहित थाना देवगांव द्वारा अवैध शराब तस्करी के कारोबार में संलिप्तता व चोरी की घटनाओं को अंजाम देने से सम्बन्धित थाना देवगांव में चार अभियोग पंजीकृत हैं। इसकी हिस्ट्रीशीट संख्या- 81-ए बताई गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)