आजमगढ़: तीन प्रापर्टी डीलरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

किसान को बंधक बनाकर कीमती जमीन बैनामा कराने तथा छोड़ने के लिये 2 लाख रुपये की मांग का आरोप
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले भूस्वामी को बंधक बना कर बगैर भुगतान किए सात बिस्वा भूमि का बैनामा करा लेने तथा बंधक बने व्यक्ति को मुक्त करने के एवज में दो लाख रुपए की मांग करने वाले तीन प्रापर्टी डीलरों को सिधारी थाने की पुलिस ने रविवार की रात गिरफ्तार कर बंधक बने भूस्वामी को मुक्त कराने के साथ ही दो लाख रुपए का बैंक चेक आदि बरामद किया है।
मुबारकपुर क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव निवासी सुभावती देवी पत्नी रमेश यादव ने रविवार को सिधारी थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके गांव के संतराज यादव तथा सिधारी थाना क्षेत्र के बरही ग्राम निवासी सुनील कुमार यादव, हेंगापुर ग्राम निवासी देवेंद्र यादव तथा आशीष यादव ने पीड़िता के पति को अपने साथ जबरन ले जाकर बगैर भुगतान किए सात बिस्वा भूमि का बैनामा करा लेने के बाद उसके पति को बंधक बना लिया है। विपक्षीगण पीड़िता के पति को मुक्त करने के लिए दो लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में आरोपित लोगों के खिलाफ धारा 364ए के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। सिधारी थाना प्रभारी नंद कुमार तिवारी ने अपने सहयोगियों के साथ मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पल्हनी गांव के समीप रविवार की रात आरोपी सुनील, देवेन्द्र तथा आशीष को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो लाख रुपए का बैंक चेक जिसे आरोपियों ने भूस्वामी को दिखा कर अपने पास रख लिया था उसे भी बरामद कर लिया है। पुलिस की जांच में जानकारी मिली कि आरोपीगण इस तरह की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं और उन्हें सफेदपोश लोगों का संरक्षण भी प्राप्त है। पुलिस इस गिरोह को चिन्हित कर सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करने की तैयारी में जुट गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)