आजमगढ़: झाडू चलाओ गंदगी भगाओ पद यात्रा निकाल आप ने किया प्रदर्शन

Youth India Times
By -
0

‘आप’ ही कर सकती है नगर में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म-रविंद्र यादव
आजमगढ़। आम आदमी पार्टी आजमगढ़ द्वारा गुरूवार को नगर के सिविल लाइंस स्थित पार्टी कार्यालय से एक झाडू चलाओ गंदगी भगाओ पद यात्रा निकालकर गुरूवार को नगर क्षेत्र में प्रदर्शन किया गया। यह पदयात्रा पंचायत प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव कृपाशंकर पाठक के नेतृत्व में सिविल लाईन से निकली और नगर पालिका चौराहा, रिक्शा स्टैंड होते हुए पुनः पार्टी कार्यालय पहुंचकर बैठक के रूप मे परिवर्तित हो गई। पदयात्रा में नगर में फैली व्याप्त दुर्व्यवस्था के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
पदयात्रा के दौरान जिलाध्यक्ष रविन्द्र यादव ने कहा कि नगर में व्याप्त भ्रष्टाचार को अगर कोई खत्म कर सकता है तो आम आदमी पार्टी ही कर सकती। कुछ दल ऐसे है जो स्वच्छता अभियान की बात करते है, आजमगढ़ के जिम्मेदार लोगों ने ही नगर क्षेत्र की जनता को नरकीय स्थिति में पहुंचा दिया है। पुराने जेल के बाद सड़क पर डम्पिंग ग्राउंड बनाकर नगरवासियों को नरकीय जीवनयापन करने पर विवश कर दिया गया है। अब समय आ गया है कि नगर क्षेत्र की तमाम समस्याओं को समाप्त करने का, केवल आम आदमी पार्टी ही आम आदमी के जनहित की बात करती है, अन्य दल केवल सत्ता पाने के लिए वादों पर वादों, स्लोगनों को बनाकर जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम करते है। ऐसे लोगों को जनता पहचान गई है और आगामी चुनाव में इसका जबाव देगी। कार्यक्रम में अनुराग यादव, इसरार अहमद, अनिल यादव, मोहम्मद अली, उमेश यादव, आरिफ खान, राजेश यादव, रमेश मौर्या, संजय यादव, राजेश सिंह, बाबूराम यादव, रामरूप यादव, विक्की सोनकर, एमपी यादव, सोनू इकरार,विपिन राय, सत्यम राय, सुंदरम, रुपेश विश्वकर्मा, विशेष मौर्या, सोनू यादव, अन्नू राय, ज्ञानचंद गौतम, चंद्रशेखर, आदि साथी मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)