आजमगढ़: नाबालिग बालिका से दुष्कर्म का आरोपी पिता गिरफ्तार
By -Youth India Times
Saturday, November 12, 2022
0
मां ने रौनापार थाने में तहरीर देकर दर्ज करवाई थी शिकायत आजमगढ़। अपनी ही बेटी का बलात्कार करने के आरोपी पिता को रौनापार पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया।
बच्ची के मां ने रौनापार थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि 10 नवंबर की रात वह अपनी बच्ची के साथ कमरे में सोई थी। रात लगभग 11 बजे उसका पिता कमरे में पहुंचे और अपनी 11 वर्षीय बच्ची के साथ ही जबरन दुष्कर्म किया। इसके बाद बच्ची व उसकी मां को जान से मारने की धमकी दिया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज जांच करने के बाद आरोपी पिता को आज गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल रूसिया ने बताया कि मां की रिपोर्ट के आधार पर अपनी ही बेटी के दुष्कर्म के आरोपी पिता को गिरफ्तार किया गया है। मामले में घर के सभी सदस्यों का बयान दर्ज करवाया गया है।