आजमगढ़: धर्म परिवर्तन के लिए युवती का अपहरण, दो गिरफ्तार
By -Youth India Times
Thursday, November 17, 20221 minute read
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। सरायमीर थाना पुलिस ने बुधवार को धर्म परिवर्तन की नीयत से युवती का अपहरण करने के मामले में आरोपित दो युवकों को गिरफ्तार किया है। सरायमीर क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बीते 9 नवंबर को स्थानीय थाने में 22 वर्षीय पुत्री को धर्म परिवर्तन कराने की नीयत से अगवा कर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सैजना ग्राम निवासी ओबैदुल्लाह पुत्र मोहम्मद इस्माइल तथा अहरौला थाना क्षेत्र के सजनी ग्राम निवासी मोहम्मद जीशान पुत्र अब्दुल मन्नान के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। बुधवार को उपनिरीक्षक संजय कुमार ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।