आजमगढ़: पुलिस चौकी में बेटे कि पिटाई देख गश खाकर गिरी बीमार मां
By -Youth India Times
Tuesday, November 15, 20221 minute read
0
पीड़ित ने पुलिस पर लगाए कई गंभीर आरोप आजमगढ़। बलरामपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर चौकी पर बेटे की पिटाई देख बीमार मां गश खाकर गिर पड़ी। स्थानीय लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित बेटे ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि उसके दुकान मालिक द्वारा उसे चोरी के आरोप में फर्जी तरीके से फंसाया जा रहा है। इसमें पुलिस उसकी मदद कर रही है। शहर कोतवाली क्षेत्र के कोलघाट निवासी अमन (15) पुत्र अजय ने पहाड़पुर चौकी की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि पहाड़पुर चौकी पर उसे सोमवार को बुलाया गया था। उसने बताया कि जहां वह काम करता है, उस दुकान के मालिक ने उसे चोरी के फर्जी मुकदमे में ब्लैकमेल कर फंसा रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया था। अमन ने बताया कि उसकी मां भी उसके साथ गई थी लेकिन दूसरा पक्ष नहीं पहुंचा था। वहां मौजूद चौकी प्रभारी किसी कार्यवश बाहर चले गए। तभी वहां मौजूद एक सिपाही पूछताछ करने लगा। पूछताछ के समय सिपाही ने उसे मारना शुरू किया। जिसे बीमार मां ने देख तो वह बर्दाश्त नहीं कर सकी और गश खाकर जमीन पर गिर पड़ी। अमन ने बताया कि उसकी मां का उपचार काफी दिनों से दिल्ली के एक बड़े अस्पताल चल रहा है।