मुलायम सिंह और आजम खां की सीट पर उपचुनाव की तारीखों का एलान
By -Youth India Times
Saturday, November 05, 20220 minute read
0
लखनऊ। यूपी में मैनपुरी लोकसभा सीट और रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान की घोषणा हो गई है। इन दोनों ही सीटों पर पांच दिसंबर को मतदान होगा। चुनाव आयोग ने पूरे कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। मैनपुरी लोकसभा सीट सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन से रिक्त हो गई थी जिस पर चुनाव होगा। जबकि रामपुर विधानसभा सीट सपा नेता आजम खां की सदस्यता निरस्त किए जाने के बाद रिक्त हुई है। इन दोनों ही सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान होगा।