आजमगढ़: हत्यारोपी पिता-पुत्री को पुलिस ने किया गिरफ्तार
By -Youth India Times
Thursday, November 17, 2022
0
चाचा द्वारा फावड़े से किए गए प्राणघातक हमले में युवक की हुई थी मौत रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। तरवां थाना क्षेत्र के असमलपुर गांव में बुधवार की सुबह व्यंग्य कसने की बात को लेकर कृषि कार्य में जुटे दो पट्टीदारों के बीच हुई कहासुनी के दौरान चाचा द्वारा फावड़े से किए गए प्राणघातक हमले में 25 वर्षीय भतीजे की मौत के मामले में आरोपित पिता-पुत्री को पुलिस ने गुरुवार की दोपहर क्षेत्र के खरिहानी बाजार से गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि तरवां क्षेत्र के असमलपुर गांव में बुधवार की सुबह खेत के कोनों को फसल की बुवाई के लिए तैयार करते समय व्यंगबाजी को लेकर दो पट्टीदार आपस में भिड़ गए। इस दौरान क्रोध से तमतमाए चाचा ने 25 वर्षीय भतीजे अंगद यादव पर फावड़े से प्राणघातक हमला कर दिया। घायल युवक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। इस मामले में मृतक के पिता राजेंद्र यादव ने अपने हमलावर भाई लालधर यादव एवं उसकी पुत्री चंद्रकला को आरोपित करते हुए हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। घटना के बाद से हमलावर पक्ष फरार चल रहा था। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस को गुरुवार को दिन में सूचना मिली कि हत्यारोपी पिता-पुत्री क्षेत्र के खरिहानी बाजार में स्थित मंदिर के समीप मौजूद हैं और कहीं भागने की फिराक में वाहन का इंतजार कर रहे हैं। पुलिस तत्काल सक्रियता दिखाते हुए बताए गए स्थान पर दबिश देकर वहां मौजूद पिता-पुत्री को गिरफ्तार कर लिया।