फर्जी नाम व आधाराकार्ड प्रयोग करने का लगा आरोप
कानपुर। फरार सपा विधायक इमरान साेलंकी की मुसीबतें लगातार बढ़ रही हैं। अब सपा विधायक और उनके भाई रिजवान सोलंकी के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि इरफान और उनके भाई रिजवान ने फरारी के दौरान फर्जी नाम व आधार कार्ड बनवाकर हवाई जहाज की यात्रा की। फर्जी नाम से होटलों में ठहरे। पुलिस ने इस मामले में शामिल चार अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि पूरे प्रकरण में पुलिस अभी गोपनीयता बरत रही है।
कमिश्नरेट के विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक सपा विधायक और उनके भाई के खिलाफ एक और मुकदमा धोखाधड़ी व कूटरचाना के आरोप में दर्ज किया गया है। आरोप है कि डिफेंस कालोनी में महिला का प्लाट कब्जाने, आगजनी और धमकाने के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद विधायक व उनके भाई पुलिस से बचकर भागे तो उन्होंने अपनी पहचान तक बदल डाली। उन्हाेंने फर्जी नाम व पते से अपनी फोटो लगा हुआ फर्जी आधार कार्ड बनवाया और उससे ही उन्होंने देश के विभिन्न शहरों के लिए हवाई यात्रा की।