आजमगढ़: डीपीआरओ ने तीन सफाईकर्मियों को किया निलम्बित
By -Youth India Times
Saturday, November 05, 20221 minute read
0
एक सफाईकर्मी पर ग्राम प्रधान का पेरोल पर फर्जी हस्ताक्षर बना कर वेतन लेने का आरोप आजमगढ़। जिले में ड्यूटी में घोर लापरवाही बरते जाने पर तीन ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। इसमें से एक सफाईकर्मी तो ग्राम प्रधान का पेरोल पर फर्जी हस्ताक्षर बना कर वेतन भी ले लिया था। जिला पंचायत राज अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने जिन तीन सफाईकर्मचारियों को निलंबित किया है,उसमें अहरौला ब्लाक के ग्राम पंचायत गहजी में तैनात सफाईकर्मी अशोक कुमार शामिल है। गांव में कभी सफाई न करने और एडीओ पंचायत के निरीक्षण में ड्यूटी से गायब पाया गया। इस कर्मचारी पर यह भी आरोप है कि जून और जुलाई के पेरोल पर ग्राम प्रधान का फर्जी हस्ताक्षर बना कर वेतन के लिए जमा कर दिया था। जबकि दूसरा निलंबित सफाई कर्मचारी लाल बाबू और तीसरा निलंबित सफाई कर्मचारी अशोक यादव महराजगंज ब्लाक के पैकौली गांव में तैनात था। इन दोनों पर भी ड्यूटी में लापरवाही और गांव से गायब रहने का आरोप है।