आजमगढ़: हत्या व लूट का आरोपी मुठभेड़ में घायल, साथी गिरफ्तार

Youth India Times
By -
2 minute read
0

पशु व्यापारी की हत्या कर नकदी लूटने के मामले में हैं दोनों वांछित
लूटी गई नकदी असलहा व बाइक बरामद
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जिले की स्वात टीम एवं रानी की सराय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार को तड़के कंधरापुर थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के दौरान पशु व्यापारी की हत्या कर नकदी लूटने के मामले में वांछित एक अपराधी गोली लगने से जख्मी हो गया। इस घटना में शामिल एक अन्य अपराधी व उसकी मां को भी रानी की सराय क्षेत्र से दबोच लिया गया है। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने अवैध असलहा, बाइक व दोनों बदमाशों के कब्जे से मृतक से लूटे गए रुपए भी बरामद कर लिया है।
बताते हैं कि कंधरापुर थाना क्षेत्र के मदनपुर ग्राम निवासी जितेंद्र यादव पुत्र बलवंत यादव पशु खरीदने व बेचने का कार्य करता था। बीते 13 नवंबर को वह पशु खरीदने के लिए बाइक से रानी की सराय क्षेत्र के चंड़ई ग्राम जाने की बात कहकर घर से निकला लेकिन वापस घर नहीं पहुंचा। इस बात से चिंतित जितेंद्र के भाई श्रवण यादव ने स्थानीय थाने में भाई की गुमशुदगी दर्ज कराई। दूसरे दिन जितेंद्र का शव चंड़ई गांव के पास नदी से बरामद किया गया। इस मामले में मृतक के भाई ने कुछ लोगों के खिलाफ भाई की हत्या करने का आरोप लगाते हुए नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस विवेचना के दौरान जानकारी मिली कि रानी की सराय क्षेत्र के चंड़ई ग्राम निवासी मनदीप यादव व श्रवण यादव मृतक जितेंद्र के मित्र थे। घटना वाले दिन मनदीप व श्रवण को अपने गांव के बाहर स्थित पुल पर मृतक जितेंद्र के साथ देखा गया था। गुरुवार की रात पुलिस ने सरवन यादव के घर दबिश देकर उसे व उसकी मां विमला देवी पत्नी रामजीत यादव को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मृत पशु व्यापारी से लूटे गए 17800 रुपए बरामद कर लिए। पुलिस इस मामले में फरार चल रहे मनदीप यादव उर्फ लाला पुत्र साहबलाल यादव की तलाश में जुटी थी। शुक्रवार की भोर में पुलिस को जरिए मुखबीर फरार चल रहे मनदीप उर्फ लाला की लोकेशन कंधरापुर थाना क्षेत्र में मिली। उसकी गिरफ्तारी के लिए रानी की सराय थाना प्रभारी ने स्वात टीम एवं सर्विलांस सेल की मदद ली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार को कंधरापुर थाना क्षेत्र में भोर्रामकबूलपुर-सेंहदा मार्ग पर हुई पुलिस मुठभेड़ में जवाबी कार्रवाई के दौरान अपराधी मनदीप यादव के पैर में गोली लगी और घायल बदमाश को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने .32 बोर तमंचा, दो खोखा व एक जिंदा कारतूस तथा बाइक के साथ ही नगदी भी बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने घायल मनदीप उर्फ लाला के भाई प्रदीप को उसके घर से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भी लूट की कुछ रकम बरामद कर लिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)